लोग इंतजार तो वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन का बहुत बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन सोनी लिव का जवाब नहीं।
उसने पांच एपीसोड के साथ अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का तीसरा सीजन रिलीज कर दिया है।
कहानी इस बार थोड़ा व्यंग्य विनोद से आगे बढ़कर दिल तक पहुंची है। मामला भावुक हो चला है। अन्नू मिश्रा बड़े हो चुके हैं।
घर की जिम्मेदार भी अपने कंधों पर लेते दिखते हैं लेकिन सीरीज के इस सीजन का रंग चटख हुआ है उनके छोटे भैया अमन मिश्रा की कलाकारी से।
वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के तीसरे सीजन की कहानी शुरू होती है अन्नू मिश्रा की नौकरी मिलने से और मंदिर के बाहर उनकी पंचायत लगने से।
मिडिल क्लास में नई नई नौकरी लगने के बाद की जो ‘अय्याशियां’ करने की लड़के सोचते हैं, उनकी भी इच्छाएं उसी दिशा में उड़ान भर रही हैं।
कलाकारों में इस बार सीरीज अन्नू मिश्रा बने वैभव राज गुप्ता के नाम है। पहले एपीसोड से लेकर आखिरी एपीसोड तक वैभव ने अपनी अदाकारी के तमाम रंग दिखाए हैं।
इस बार सिर्फ वह मिडिल क्लास के आवारा लड़के नहीं है। अब घर के जिम्मेदार बड़े बेटे हैं और मां से लेकर पिता और छोटे भाई अमन की हर आस के हमेशा पास दिखते हैं।
वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के तीसरे सीजन में जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी की जोड़ी सहायक भूमिकाओं में आ गई दिखती है। दोनों की नोंकझोंक जारी है।
जमील खान अपने किरदार संतोष मिश्रा में जितना फबते हैं, उससे ज्यादा घर की मालकिन शांति बनी गीतांजलि का रुतबा गालिब है।
तकनीकी रूप से वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के तीसरे सीजन की टीम ने अच्छा काम किया है। शिव प्रकाश ने कैमरे को दर्शकों के नजरिये का माध्यम बनाने में कामयाबी पाई है।
सोनी लिव की ये सीरीज बिंच वॉच के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। और जानने के लिए क्लिक करें।
CLICK HERE