2022 की सबसे मच अवेटेड फिल्म "ब्रह्मास्त्र" 9 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है, क्योंकि यह अयान मुखर्जी की 8 सालों की मेहनत है।
इसके साथ साथ फिल्म में हमें कई बड़े बड़े एक्टर्स अपना किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, इत्यादि।
अगर बात करें फिल्म की एडवांस बुकिंग की, तो फिल्म "ब्रह्मास्त्र" के करीब 72,000 टिकेट्स सोल्ड हो चुके है।
और यह आंकड़ा सिर्फ तीन बड़े मल्टीप्लेक्स का है, जिसमे PVR, INOX, और Cinepolis शामिल है। और अभी भी एडवांस बुकिंग चल रही है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है की एडवांस बुकिंग की यह संख्या 72,000 से 9 सितंबर तक 1.5 लाख हो सकती है।
अगर देखा जाए तो फिल्म "ब्रह्मास्त्र" ने एडवांस बुकिंग में ही अपने ओपनिंग डे पर "भूल भुलैया 2" और "आरआरआर" फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
NEXT: बॉलीवुड की 5 अपकमिंग फिल्में जो सितंबर के महीने में रिलीज़ होंगी, जाने पूरी लिस्ट