सीरियल 'अनुपमा' इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है। ये शो लगातार नंबर वन की पर अपनी धाक जमाए हुए हैं।
शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को पसंद आ रहे हैं। अनुपमा के घर में एक बार खुशियों ने दस्तक दे दी है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा किंजल की गोदभराई में राखी का स्वागत करती है। राखी आते ही बा से बहस करना शुरू कर देती है।
किसी तरह से अनुपमा बात संभालती है। दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा को रोमांस करने का मौका मिल जाता है।
इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। किंजल के बेबी शॉवर में बा और राखी फिर से अपनी असलियत दिखाने वाली हैं।
गौरव खन्ना, रुपाली गांगुली, और सुधांशु पांडे के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर किंजल को सजाएगी।
अपने बेबी शॉवर में किंजल दुल्हन की तरह सजेगी। अनुपमा, राखी और बा किंजल तके बेबी शॉवर में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगी। इस दौरान तोषु भी किंजल के साथ बेबी शॉवर की रस्म में शामिल होगा।
मौका पाते ही आदिक किंजल पर डोरे डालना शुरू कर देगा। पाखी भी आदिक की तरफ खींची चली जाएगी।
ये बात समर को भी पता चल जाएगी। आदिक और पाखी को साथ देखकर समर परेशान हो जाएगा।