"आदिपुरुष" के टीज़र रिव्यु से फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का टूटा दिल।

Image Source: Google.com

"आदिपुरुष" फिल्म का टीजर रिलीज होते ही लोग इसे ट्रोल करने लगे, और नाराज हो गए है।

Image Source: Google.com

यहाँ तक की ट्विटर पर #BoycottAdipurush हैशटैग ट्रेंड भी करने की कोशिश हो रही है।

Image Source: Google.com

क्योंकि लोग फिल्म के टीजर में दिखाए गए VFX को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे है। जो लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आया।

Image Source: Google.com

चाहे वह रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान की लुक हो, या प्रभाष के शरीर पर VFX द्वारा लगाए गए सिक्स पैक, सब नकली लग रहा है।

Image Source: Google.com

लोगों के द्वारा आदिपुरुष का टीज़र ट्रोल किए जाने पर डायरेक्टर आम राउत काफी दुखी है। 

Image Source: Google.com

साथ ही आम राउत ने बताया की वह सिर्फ दुखी नहीं, उनका दिल भी टूट गया है लोगो के टीज़र के प्रति ऐसे रिव्यु देखकर।

Image Source: Google.com

उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को आज की युवा पीढ़ी और बच्चों के लिए बना रहे है ताकि सबको प्रभु श्री राम की महानता पता चल सके।

Image Source: Google.com

आदिपुरुष फिल्म 12 जनवरी 2023 को थिएटर में रिलीज होगी, लेकिन क्या यह बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगी?

Image Source: Google.com

फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, और सनी सिंह मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले है।

Image Source: Google.com