"A Thursday" नाम से एक होस्टेज ड्रामा फिल्म रिलीज हुई है, Disney+ Hotstar पर।
प्ले स्कूल के एक टीचर ने अपने ही स्कूल के 16 बच्चों को बंधक बना के रख दिया है, और खुद ही पुलिस को फोन करके इसके बारे में बता भी दिया है।
अब वो ऐसा क्यों कर रही है, और उसके पीछे उसका असली इरादा क्या है?
हालांकि मध्यान्तर तक कुछ बुद्धिमान लोगों को पता चल भी जाएगा कि वो ये सब क्यों कर रही है।
तो खासतौर पर यह A Thursday Movie एक बहुत ही गहरे सामाजिक मुद्दे को समझाएगी।
पर पूरी फिल्म में जिस तरीके से यामी गौतम (Yami Gautam) ने ऐक्टिंग की है, उसे सलाम।
क्योंकि एक तरफ पुलिस से गुस्से में बात करना है, और दूसरे ही पल में बच्चों से प्यार से।
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इस A Thursday Movie में हकीकत में गर्भवती थी।