Junior NTR And Janhvi Kapoor Film Devara Can Break Stree 2 and kalki records



image 92

जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ (Devara) ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है. कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. जूनियर एनटीआर के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जहां रोमांस करती नजर आ रही हैं तो वहीं फिल्म में एक्टर सैफ अली खान नेगेटिव रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी से लेकर एक्शन भी बेहद ही जबरदस्त है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘देवरा’ ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी. अब बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें पहले दिन ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है. Also Read – Saif Ali Khan ने बांधे Rahul Gandhi की तारीफों के पुल, बोले- ‘अपनी मेहनत से सब कुछ बदल दिया’

ओपनिंग डे पर ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘देवरा’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर ‘देवरा’ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि एर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक सुबह के शोज से ही फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है तो वहीं एडवांस बुकिंग में भी ये फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा’ पहले दिन वर्ल्डवाइड स्तर पर 125 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ ‘देवरा’ की कमाई के अर्ली ट्रेंड्स हैं, फिल्म का असली कलेक्शन तो आना अभी बाकी है. Also Read – Devara Release होते ही Junior NTR के फैंस ने जमकर मनाया जश्न, थिएटरों के बाहर दिखा कुछ ऐसा माहौल

‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन किया था इतना कलेक्शन

बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे पर 64.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर भी फिल्म ने धांसू कमाई की थी. अब देवरा के एर्ली ट्रेंड्स को देखकर लग रहा है कि जूनियर एनटीआर की फिल्म श्रद्धा की फिल्म के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देगी. वहीं प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ ने भी ओपनिंग डे पर धांसू कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ. Also Read – Devara X review: Jr NTR और Janhvi Kapoor की फिल्म देखकर झूमे फैंस, सिनेमाघरों में बजी सीटियां

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…





Summarize this content in Hindi to 300 words

जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ (Devara) ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है. कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. जूनियर एनटीआर के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जहां रोमांस करती नजर आ रही हैं तो वहीं फिल्म में एक्टर सैफ अली खान नेगेटिव रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी से लेकर एक्शन भी बेहद ही जबरदस्त है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘देवरा’ ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी. अब बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें पहले दिन ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है. Also Read – Saif Ali Khan ने बांधे Rahul Gandhi की तारीफों के पुल, बोले- ‘अपनी मेहनत से सब कुछ बदल दिया’
ओपनिंग डे पर ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘देवरा’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर ‘देवरा’ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि एर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक सुबह के शोज से ही फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है तो वहीं एडवांस बुकिंग में भी ये फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा’ पहले दिन वर्ल्डवाइड स्तर पर 125 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ ‘देवरा’ की कमाई के अर्ली ट्रेंड्स हैं, फिल्म का असली कलेक्शन तो आना अभी बाकी है. Also Read – Devara Release होते ही Junior NTR के फैंस ने जमकर मनाया जश्न, थिएटरों के बाहर दिखा कुछ ऐसा माहौल

‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन किया था इतना कलेक्शन
बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे पर 64.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर भी फिल्म ने धांसू कमाई की थी. अब देवरा के एर्ली ट्रेंड्स को देखकर लग रहा है कि जूनियर एनटीआर की फिल्म श्रद्धा की फिल्म के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देगी. वहीं प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ ने भी ओपनिंग डे पर धांसू कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने 180 करोड़ रुपये की कमाई की थी. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ. Also Read – Devara X review: Jr NTR और Janhvi Kapoor की फिल्म देखकर झूमे फैंस, सिनेमाघरों में बजी सीटियां

]]>

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window,document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘199627965217377’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);

window.fbAsyncInit = function() {
FB.init({
xfbml : true,
version : ‘v10.0’
});
};

(function(d, s, id) {
var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];
if (d.getElementById(id)) return;
js = d.createElement(s); js.id = id;
js.src=”https://connect.facebook.net/en_US/sdk/xfbml.customerchat.js”;
fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);
}(document, ‘script’, ‘facebook-jssdk’));

Source link

Leave a Comment