जूनियर एनटीआर (Junior NTR), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘देवरा’ (Devara) 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी ‘देवरा’ को ओपनिंग डे पर जबरदस्त रिस्पांस मिला. शुक्रवार के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘देवरा’ को देखने के लिए भारी संख्या में लोग थिएटर पहुंचे थे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने जहां तेलुगु भाषा में 73.25 करोड़ रुपये कमआए तो वहीं हिंदी में 7.5 करोड़, कर्नाटक में 0.35 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा में 0.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘देवरा’ का यह आंकड़ा देखकर मेकर्स की निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी थीं.
‘देवरा’ ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
वहीं अब जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘देवरा’ की कमाई में 53.70 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने केवल 38.2 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने जहां तेलुगु भाषा में 27.55 करोड़ रुपये, हिंदी में 9 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 0.35 करोड़ रुपये, तमिल में 1.05 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा में 0.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से ‘देवरा’ ने दो दिनों में 120.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
‘देवरा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का डंका दुनियाभर में बज रहा है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर धांसू कमाई कर रही है. साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक ‘देवरा’ ने केवल दो दिनों में वर्ल्डवाइड स्तर पर 243 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर समुद्री लुटेरों से लड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन और वीएफएक्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है.एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
Summarize this content in Hindi to 300 words
जूनियर एनटीआर (Junior NTR), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘देवरा’ (Devara) 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी ‘देवरा’ को ओपनिंग डे पर जबरदस्त रिस्पांस मिला. शुक्रवार के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘देवरा’ को देखने के लिए भारी संख्या में लोग थिएटर पहुंचे थे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने जहां तेलुगु भाषा में 73.25 करोड़ रुपये कमआए तो वहीं हिंदी में 7.5 करोड़, कर्नाटक में 0.35 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा में 0.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘देवरा’ का यह आंकड़ा देखकर मेकर्स की निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी थीं. Also Read – Devara देखते- देखते Junior NTR के फैन की हार्ट अटैक से मौत, थिएटर में पसरा मातम
‘देवरा’ ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
वहीं अब जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘देवरा’ की कमाई में 53.70 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने केवल 38.2 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने जहां तेलुगु भाषा में 27.55 करोड़ रुपये, हिंदी में 9 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 0.35 करोड़ रुपये, तमिल में 1.05 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा में 0.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हिसाब से ‘देवरा’ ने दो दिनों में 120.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. Also Read – Stree 2 Box Office Collection: ‘देवरा’ के सामने डटी ‘स्त्री 2’, फिल्म के कलेक्शन में आया बंपर उछाल
‘देवरा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का डंका दुनियाभर में बज रहा है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर धांसू कमाई कर रही है. साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक ‘देवरा’ ने केवल दो दिनों में वर्ल्डवाइड स्तर पर 243 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर समुद्री लुटेरों से लड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन और वीएफएक्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है.एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ Also Read – Devara Box Office Collection: जूनियर एनटीआर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर छुआ 200 करोड़ का बेंचमार्क, मेकर्स की हुई चांदी
]]>
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window,document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘199627965217377’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
window.fbAsyncInit = function() {
FB.init({
xfbml : true,
version : ‘v10.0’
});
};
(function(d, s, id) {
var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];
if (d.getElementById(id)) return;
js = d.createElement(s); js.id = id;
js.src=”https://connect.facebook.net/en_US/sdk/xfbml.customerchat.js”;
fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);
}(document, ‘script’, ‘facebook-jssdk’));